फ़रवरी 6, 2025 8:41 अपराह्न

printer

श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज घोषणा की है कि कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन-ईपीएफओ ने वित्‍तीय वर्ष 2024-25 में पांच करोड से अधिक दावों का निपटारा कर एक कीर्तिमान स्‍थापित किया है

श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज घोषणा की है कि कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन-ईपीएफओ ने वित्‍तीय वर्ष 2024-25 में पांच करोड से अधिक दावों का निपटारा कर एक कीर्तिमान स्‍थापित किया है। पिछले वर्ष संगठन ने चार करोड 45 लाख दावों का निपटारा किया था। डॉ. मांडविया ने कहा कि दावों के समाधान की प्रक्रिया को सरल बनाकर और शिकायतों की संख्‍या कम करके कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन ने ये सफलता प्राप्‍त की है। उन्‍होंने बताया कि चालू वित्‍त वर्ष में स्वत: दावा समझौते की संख्‍या दोगुनी होकर एक करोड 87 लाख पहुंच गई हैं, जबकि वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में दावों की यह संख्‍या केवल 89 लाख 52 हजार थी।
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक वक्‍तब्‍य में कहा है कि अब ट्रांसफर दावों के केवल आठ प्रतिशत के लिए ही सदस्‍यों और नियोक्‍ताओं के सत्‍यापन की जरूरत पडती है। इसमें ट्रांसफर दावों के अनुरोध पत्र को सरल कर दिया गया है। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के सदस्‍यों से संबंधित मामलों के निपटारे की प्रक्रिया को सरल बनाने के सिलसिले में सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा इस सन्‍दर्भ में प्रौद्योगिकी और प्रक्रिया के सरलीकरण जारी रखी जायेगी।
पूल से-1923

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला