अप्रैल 7, 2025 5:17 अपराह्न

printer

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस से पूछा कि वह स्पष्ट करे कि वह कर्नाटक के गृह मंत्री से कब इस्तीफा मांगेगी

भाजपा ने आज कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर पर बेंगलुरू में कथित यौन उत्पीड़न की घटना पर उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए निशाना साधा। नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस से पूछा कि वह स्पष्ट करे कि वह श्री परमेश्वर से कब इस्तीफा मांगेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी कि बड़े शहरों में ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। इस घटना को महत्वहीन बना दिया है जिसने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। श्री पूनावाला ने इस मुद्दे पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से भी सवाल किए।

        कर्नाटक के मंत्री ने बेंगलुरू में महिला का पीछा करने और उसके साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह टिप्पणी की थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला