विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो ने मीडिया से पिछले महीने गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की असत्यापित रिपोर्टिंग बंद करने की अपील की है। ब्यूरो ने कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के कुछ वर्ग बार-बार चुनिंदा और असत्यापित रिपोर्टिंग के ज़रिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की जांच के दौरान इस तरह की कार्रवाई गैर-दायित्वपूर्ण है। ब्यूरो ने जनता और मीडिया से जांच प्रक्रिया की विश्वसनीयता को खतरा होने वाली बातें न फैलाने का आग्रह किया। ब्यूरो ने सभी संबंधित पक्षों से जाँच पूरी होने के बाद अंतिम जाँच रिपोर्ट के प्रकाशन की प्रतीक्षा करने की भी अपील की है।
Site Admin | जुलाई 17, 2025 9:16 अपराह्न
विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो ने मीडिया से पिछले महीने गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की असत्यापित रिपोर्टिंग बंद करने की अपील की है