यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शांति दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ फोन पर रचनात्मक बातचीत की है। रूस के साथ संभावित शांति समझौते पर बातचीत के लिए अमरीका के प्रयास तीसरे दिन भी जारी रहे।
ज़ेलेंस्की ने कहा कि बातचीत युद्ध समाप्त करने के लिए भविष्य में होने वाले किसी भी समझौते पर रूस के सहमत होने की सम्भावना पर केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि यूक्रेन शांति के लिए अमरीका के साथ सद्भावनापूर्वक काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बीच, रूस ने रात भर में 653 ड्रोन और 51 मिसाइलें दागीं। रूस ने आठ क्षेत्रों में ऊर्जा संयंत्रों और कीव के फ़ास्टिव में एक रेलवे केन्द्र पर हमला किया।
उधर, फ्लोरिडा में अमरीका के दूत स्टीव विटकॉफ और यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख रुस्तम उमरोव के बीच बातचीत जारी है। दोनों पक्षों ने पहले दो दिन की बातचीत को रचनात्मक बताया। दोनों देश भविष्य की सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए एक कार्य योजना पर सहमत हुए हैं। लेकिन अभी इस बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है।
अमरीका ने रूस से अलग-अलग चर्चाओं के विफल होने के बाद दीर्घकालिक शांति के लिए गंभीर प्रतिबद्धता दिखाने का आग्रह किया है।