राजधानी के सीलमपुर क्षेत्र में 17 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपराध में इस्तेमाल हुए हथियार बरामद करने के लिए आरोपी को 2 दिन की हिरासत में भेज दिया है। वहीं, इस हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण सीलमपुर में भारी सुरक्षा तैनात की गई है।
इस मामले में दिल्ली के कानून एवं न्याय मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि वह मृतक युवक के परिवार से आज मिलेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि शाम तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।