मणिपुर में शमनवाद का पालन करने वाले मैतेई समुदाय का चंद्र नववर्ष दिवस चेइराओबा उत्सव आज पूरे राज्य में मनाया गया। यह त्यौहार मणिपुर के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से है जिसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।
इस दिन, मैतेई समुदाय के लोग अपने घरों की सफाई करते हैं और पारंपरिक व्यंजन तैयार करके पड़ोसियों के साथ साझा करते हैं। वहीं इस दिन विवाहित बहनें और बेटियां अपने परिवार के पुरुष सदस्यों के लिए उपहार लेकर अपने पैतृक घर जाती हैं।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मणिपुर के राज्यपाल ने मणिपुर के लोगों को चेइराओबा उत्सव के अवसर पर शुभकामनाएं दी।