फ़रवरी 9, 2025 7:27 अपराह्न

printer

मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने आज अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया

मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने आज अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। उन्‍होंने राजभवन में राज्‍यपाल अजय कुमार भल्‍ला से मुलाकात की और उन्‍हें अपना इस्‍तीफा सौंपा। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी और एनपीएफ के 14 विधायक भी थे। मुख्‍यमंत्री के साथ प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष ए.शारदा और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता संबित पात्रा भी गए थे। मुख्‍यमंत्री ने आज दिल्‍ली से लौटने के बाद इस्तीफे की घोषणा की।

    राज्‍यपाल को लिखे पत्र में श्री बीरेन सिंह ने कहा कि उन्‍हें मणिपुर की जनता की सेवा करने अवसर मिला, जोकि उनके लिए सम्‍मान की बात है। उन्‍होंने प्रत्‍येक मणिपुर नागरिक के हितों को संरक्षण देने, राज्‍य की विभिन्‍न परियोजनाओं को लागू करने और समय से विकास कार्य करने के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

    श्री बीरेन सिंह ने कल भाजपा के नेतृत्‍व वाले गठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाई थी। यह बैठक 10 फरवरी से शुरू होने वाले राज्‍य विधानसभा सत्र के सिलसिले में आयोजित की गई थी। बैठक में सरकार के खिलाफ विपक्षी दल कांग्रेस के अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाए जाने के बारे में विचार-विमर्श हुआ था।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला