जुलाई 28, 2025 4:55 अपराह्न

printer

भारी उद्योग मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य पर विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया

भारी उद्योग मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य पर विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर भारी उद्योग मंत्री श्री भूपतीराजु श्रीनिवास वर्मा ने संविधान सभा के सदस्य और केंद्रीय उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में डॉ. मुखर्जी के महत्वपूर्ण योगदान का जिक्र किया। उन्होंने भारत के औद्योगिक और संस्थागत विकास में डॉ. मुखर्जी के योगदान पर भी बल दिया। श्री वर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी प्रखर विद्वान, राजनेता, निडर सांसद और शिक्षाविद् थे, जिनका जीवन साहस, दृढ़ विश्वास और एक राष्ट्र, एक संविधान में अटूट विश्वास का प्रतीक है।

    कार्यक्रम के दौरान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विरासत और योगदान को समर्पित शॉर्ट फिल्म  भी दिखाई गई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला