नवम्बर 13, 2025 7:17 पूर्वाह्न

printer

भारत में पिछले एक दशक में टीबी के कुल मामलों में आई 21 प्रतिशत की कमी

भारत में पिछले एक दशक में तपेदिक के कुल मामलों में 21 प्रतिशत की कमी आई है जो वैश्विक औसत 12 प्रतिशत से लगभग दोगुना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक टीबी रिपोर्ट 2025 के अनुसार देश में टीबी रोगियों की संख्या 2015 में प्रति लाख जनसंख्या पर 237 से घटकर 2024 में प्रति लाख 187 हो गई है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत के बेहतर केस-फाइंडिंग दृष्टिकोण ने निदान और उपचार कवरेज में वृद्धि की है। इसने आगे कहा कि बहु-औषधि प्रतिरोधी टीबी के मामलों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है। तपेदिक के कारण होने वाली मृत्यु दर भी 2015 में प्रति लाख जनसंख्या पर 28 से घटकर पिछले वर्ष प्रति लाख 21 हो गई है। सरकार देश से टीबी को खत्म करने के लिए टीबी मुक्त भारत अभियान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और निक्षय पोषण योजना सहित कई पहलों को लागू कर रही है।