दिसम्बर 7, 2025 7:16 पूर्वाह्न

printer

भारत और अमरीका ने आतंकवाद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

भारत और अमरीका ने सीमा पार आतंकवाद सहित सभी तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा की है। नई दिल्‍ली में 3 दिसम्‍बर को आतंकवाद से निपटने से संबंधित 21वें भारत-अमरीका संयुक्त कार्य समूह और 7वें डेजिग्नेशन्स डायलॉग में दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र, क्वाड और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल सहित वैश्विक स्तर पर भी आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इन बैठकों में भारत में हाल में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा गया कि इसके साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। दोनों पक्षों ने आई.एस.आई.एस., अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के और अधिक प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया।

दोनों पक्षों ने इन संगठनों के समर्थकों और इन्‍हें धन मुहैय्या कराने वाले लोगों तथा गुटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी आह्वान किया। बैठकों में दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग का भी उल्‍लेख किया गया।