अप्रैल 9, 2025 5:58 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से इस्तीफा मांगा है

भारतीय जनता पार्टी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से इस्तीफा मांगा है। वरिष्ठ वामपंथी नेता जी सुधाकरन ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अन्य मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ टिप्पणी की है। आज नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि दो दशकों से विधायक रहे श्री सुधाकरन ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग, परीक्षा पत्रों के लीक और अन्य मुद्दों पर केरल की रैंकिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप भाजपा द्वारा नहीं, बल्कि एक प्रमुख वामपंथी नेता द्वारा लगाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है और इस तरह की सरकार काम करना जारी नहीं रख सकती।

    इससे पहले पूर्व मंत्री सुधाकरन ने केरल सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि उसे लगातार आत्म-प्रशंसा बंद करनी चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला