अप्रैल 17, 2025 7:52 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल की स्थिति पर पुलिस का वक्तव्य

पश्चिम बंगाल पुलिस के अपर महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने कहा है कि पुलिस ने वक्फ से संबंधित आंदोलन के दौरान मुर्शिदाबाद के समशेरगंज में हरगोबिंद दास और चंदन दास की हत्या के सिलसिले में इंजामुल हक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुर्शिदाबाद में अब तक 60 मामलों में 274 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    इससे पहले, गिरफ्तार किए गए दो लोगों को पुलिस हिरासत में भेजा गया था। सुती और समशेरगंज इलाकों में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल हिंसा से संबंधित घटनाओं की जांच कर रहा है। एडीजी दक्षिण बंगाल ने कहा कि पिछले चार दिनों से कोई नई घटना की सूचना नहीं मिली है। 85 लोग पहले ही अपने घर लौट चुके हैं। राज्‍य में आर्थिक गतिविधियाँ धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रही हैं।