अप्रैल 17, 2025 8:54 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला में दुनिया की 17वीं एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला में दुनिया की 17वीं एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन किया। यह इकाई एथलीटों के जैविक पासपोर्ट की निगरानी और प्रबंधन, निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करने और स्वच्छ खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए समर्पित है।

    इस अवसर पर डॉक्‍टर मांडविया ने कहा कि यह इकाई देश में डोपिंग के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह नवीन व्‍यवस्‍था डोपिंग स्‍वरूप का पता लगाने में सहायता करेगी और अनैतिक प्रथाओं की पहचान करके खेल की निष्पक्षता बनाये रखेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला