फ़रवरी 9, 2025 8:25 अपराह्न

printer

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद-एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को ऐतहासिक बताया

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद-एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को ऐतहासिक बताया। श्री चहल ने कहा कि दिल्ली में यह ऐतहासिक जीत प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और गारंटी में लोगों के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यमुना की सफाई हमारी प्राथमिकता होगी। श्री चहल ने कहा कि भाजपा का मुख्य ध्यान दिल्ली को स्वस्थ, सुरक्षित और विकसित भारत का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना है।