अप्रैल 23, 2025 6:29 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज संसद सचिवालय में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ बैठक की

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज संसद सचिवालय में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ बैठक की। इस दौरान श्री बिड़ला ने दिल्ली विधानसभा के पुस्तकालय को डिजिटल बनाने और ई-लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष की यह मुलाकात दिल्ली की विधायी विरासत के संरक्षण और आधुनिकीकरण पर संसद और विधानसभा के बीच सहयोग को लेकर हुई। यह बैठक दिल्ली विधानसभा के संस्थागत ढांचे को मजबूत करने, इसके बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और इसके कार्यों में डिजिटलाइजेशन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के प्रयासों पर केंद्रित रही।

    बैठक में, श्री गुप्ता ने लोकसभा अध्यक्ष को दिल्ली विधानसभा में चल रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी। श्री बिड़ला ने दिल्ली विधानसभा के इन प्रयासों की सराहना की। दिल्ली विधानसभा को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित करने की पहल दिल्ली की समृद्ध लोकतांत्रिक विरासत का उत्सव मनाने के साथ-साथ इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए सुलभ और प्रासंगिक बनाए रखने का लक्ष्य रखती है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला