अप्रैल 6, 2025 7:26 अपराह्न

printer

दिल्ली मेट्रो रेल निगम-डीएमआरसी देश का पहला मेट्रो कॉरिडोर शुरू करने जा रहा है

दिल्ली मेट्रो रेल निगम-डीएमआरसी देश का पहला मेट्रो कॉरिडोर शुरू करने जा रहा है। इस कॉरिडोर पर तीन कोच वाली मेट्रो रेल का परिचालन किया जायेगा, जो देश के शहरी परिवहन नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। 

    डीएमआरसी के अनुसार, मेट्रो के फेज-4 के तहत, लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच बनने वाला यह मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई आठ किलोमीटर होगी, जो दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की दूसरी सबसे छोटी मेट्रो लाइन भी होगी। 

    आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए डीएमआरसी के मुख्य कार्यकारी निदेशक, अनुज दयाल ने बताया कि इस कॉरिडोर पर आठ मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं। यात्रियों की सुविधा के अनुसार मेट्रो रेल के परिचालन का अंतराल निर्धारित किया जायेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला