जुलाई 10, 2025 9:05 अपराह्न

printer

दिल्‍ली पुलिस ने कल से शुरू होने वाली कांवड यात्रा की तैयारी कर ली है

दिल्‍ली पुलिस ने कल से शुरू होने वाली कांवड यात्रा की तैयारी कर ली है, जिसमें कांवड़ियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी बड़े और छोटे रास्तों का व्यापक सर्वेक्षण किया गया है। मीडिया के साथ बातचीत में दिल्‍ली यातायात पुलिस की अपर-उपायुक्‍त मोनिका भारद्वाज ने कहा कि कई जिलाधिकारियों और उपायुक्तों को आधिकारिक पत्र भी भेजे गए हैं, जिनमें इन विशिष्ट मार्गों पर चैनलाइज़र लगाने का अनुरोध किया गया है। उन्‍होंने कहा कि कांवडियों के रास्‍ते में आने वाले गड्ढों और अवैध निर्माण को हटाने का कार्य किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि रास्‍तों पर दिशा-निर्देश भी लगाए जाएंगे। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला