अप्रैल 19, 2025 7:50 अपराह्न

printer

दिल्‍ली के मुस्‍तफाबाद इलाके में आज सुबह एक चार मंजिला इमारत ढहने से ग्‍यारह लोगों की मृत्‍यु

दिल्‍ली के मुस्‍तफाबाद इलाके में आज सुबह एक चार मंजिला इमारत ढहने से ग्‍यारह लोगों की मृत्‍यु हो गई और पांच घायलों का इलाज जारी है। इसके अतिरिक्‍त छह घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई हैं। दिल्‍ली पुलिस, अग्निशमन विभाग, दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ और अन्‍य एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हुई हैं। 

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी के मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। श्रीमती गुप्ता ने यह भी बताया कि सभी घायलों के इलाज के लिए प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्‍त मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के मकान सारे नियमों को ताक पर रखकर बनाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पूरे शहर में ऐसे जो भी मकान हैं उनको नोटिस मिलना चाहिए और सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला