अप्रैल 22, 2025 8:03 अपराह्न

printer

ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध हैं महत्वपूर्ण सिफारिशें

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण – ट्राई ने आज महत्वपूर्ण इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स सेवाओं-आईओटी, के वर्गीकरण के लिए मंत्रालयों और विनियामक निकायों की सहायता के लिए एक संस्थागत तंत्र स्थापित करने का आह्वान किया। ट्राई ने संचार विभाग को अपनी सिफ़ारिशों में महत्वपूर्ण आईओटी सेवाओं के वर्गीकरण का उल्लेख किया है। इसमें यह भी सिफ़ारिश है कि किसी सेवा को केवल तभी महत्वपूर्ण इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स सेवा के रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए जब वह एक विशेष ट्विन टेस्ट पास कर ले।

    अन्य सिफारिशें ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध हैं।