अप्रैल 23, 2025 8:17 अपराह्न

printer

घरेलू शेयर बाजार में लगातार सातवें सत्र में आज तेजी बनी रही

घरेलू शेयर बाजार में लगातार सातवें सत्र में आज तेजी बनी रही और प्रमुख सूचकांक पिछले वर्ष दिसम्बर के मध्य से लेकर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुए। विदेशी फंड की ओर से की गई खरीदारी और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों पर चौतरफा खरीदारी देखी गई। आईटी और ऑटो सेक्‍टर की अगुवाई में प्रमुख सूचकांक शून्य दशमलव पाँच प्रतिशत से अधिक लाभ के साथ बंद हुए।

      बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज पांच सौ 21 अंक बढकर अस्सी हजार 116 पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50, एक सौ 62 अंक बढ़कर 24 हजार 329 दर्ज हुआ।

      विस्तारित बाजार की ओर चलें तो छोटी और मझोली कम्पनियों के शेयरों की लिवाली भी तेज रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स शून्य दशमलव नौ प्रतिशत लाभ में रहा। स्मॉल कैप इंडेक्स में शून्य दशमलव दो-छह प्रतिशत की वृद्धि हुई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला