दिसम्बर 7, 2025 8:27 पूर्वाह्न

printer

गोवा के नाइट क्लब में लगी आग पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गोवा में लगी आग में कई लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति मुर्मु ने दुख व्यक्त करते हुए ईश्‍वर से शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की कामना की। राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना को अत्‍यंत दुखद बताया है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि उनकी संवेदनाएँ अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के साथ हैं। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से भी स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएँगे।