दिसम्बर 7, 2025 8:12 पूर्वाह्न

printer

गुवाहाटी मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे संस्‍कार सारस्‍वत और मिथुन मंजूनाथ

भारत के संस्‍कार सारस्‍वत और मिथुन मंजूनाथ के गुवाहाटी मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत को स्‍वर्ण और रजत पदक मिलना पक्‍का हो गया है। संस्‍कार ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के डैंडी त्रियान स्‍याह को लगातार गेम में 21-19, 21-19 से और मिथुन ने तुषार सुवीर को 22-20, 21-60 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

महिला सिंगल्‍स फाइनल में आज भारत की तन्‍वी शर्मा का सामना चीनी-ताइपे की तुंग सिओ तॉग से होगा। तन्‍वी ने सेमीफाइनल में जापान की हिना एकेची को 21-18, 21-16 से हराया।

पुरुष डब फाइनल में भारत के पृथ्‍वी कृष्‍ण मूर्ति रॉय और साई प्रतीक की जोड़ी आज मलेशिया के खान खाई जिंग और आरोन ताई की जोड़ी से खेलेगी।