मार्च 30, 2025 8:32 अपराह्न

printer

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्‍तीगढ के बीजापुर जिले में 50 नक्‍सलवादियों के आत्‍मसमर्पण पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्‍तीगढ के बीजापुर जिले में 50 नक्‍सलवादियों के आत्‍मसमर्पण पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है और मुख्‍यधारा में उनका स्‍वागत किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री शाह ने अन्‍य नक्‍सलियों से भी हिंसा छोडकर समाज की मुख्‍यधारा में शामिल होने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की नीति हथियार डालने वाले उग्रवादियों के पुनर्वास और विकास को सुनिश्चित करती है। गृह मंत्री ने नक्‍सलवाद को समाप्‍त करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 के बाद नक्‍सलवाद देश में इतिहास बन जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला