केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने आज हरियाणा के पानीपत में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अटल वितरण प्रणाली योजना- अदिति का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने में सबसे अधिक योगदान उद्योग क्षेत्र विशेषकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम का होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से औद्योगिक लागत में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिलेगा।