केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि एक सब्जी विक्रेता को दुकान संचालित करने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी और दस हजार रुपये प्रति महीना देने के लिए कहा था। सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाना उत्तरी द्वारका में तैनात था।
Site Admin | जुलाई 9, 2025 9:08 अपराह्न
केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथ गिरफ्तार किया