केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज ओडिशा में 4 हजार 137 करोड़ रुपये की लागत वाली कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया। भुवनेश्वर में एक समारोह को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि ओडिशा में राजधानी क्षेत्र रिंग रोड परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। श्री गडकरी ने बताया कि उनके मंत्रालय ने एक हजार दो सौ करोड़ रुपये की लागत से भुवनेश्वर-पुरी सड़क को छह लेन का बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद थे।
Site Admin | अप्रैल 17, 2025 9:07 अपराह्न
ओडिशा में 4 हजार 137 करोड़ रुपये की लागत वाली कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन