नवम्बर 13, 2025 7:19 पूर्वाह्न

printer

एस.आई.आर. के दूसरे चरण की शुरूआत के बाद मतदाताओं के बीच 37 करोड़ गणना फॉर्म वितरित: निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग ने बताया है कि इस महीने की 4 तारीख को विशेष गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर. दूसरे चरण की शुरूआत के बाद से मतदाताओं के बीच 37 करोड़ गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। यह इस चरण में शामिल होने वाले कुल 51 करोड़ मतदाताओं का 70 प्रतिशत है। आयोग ने बताया कि सबसे अधिक 10 करोड़ 80 लाख से अधिक फॉर्म उत्तर प्रदेश में वितरित किए गए हैं। पश्चिम बंगाल में 6 करोड़ 80 लाख से अधिक फॉर्म दिए गए हैं। दूसरे चरण में, एस.आई.आर. नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 4 दिसम्‍बर तक चलेगी।