अप्रैल 20, 2025 8:15 अपराह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के खिलाफ कल पूरे देश में हजारों प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के खिलाफ कल पूरे देश में हजारों प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। मीडिया की खबरों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने ट्रम्प को अमरीका के मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लिए खतरा बताया। इन आंदोलन को फिफ्टी-फिफ्टी-वन नाम दिया गया है। इसका अर्थ है-पचास विरोध प्रदर्शन, पचास राज्य और एक आंदोलन।

    न्यूयॉर्क से लेकर सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन, शिकागो, बोस्टन सहित कई अन्य राज्‍यों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

    इस प्रदर्शन का कारण, सरकारी नौकरियों में कटौती, बड़ी संख्या में प्रवासियों को निर्वासित करने  सहित, ट्रम्‍प प्रशासन के कई अन्‍य फैसले शामिल हैं।