हिमाचल प्रदेश में वीर सैनिकों और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में राज्य भर में आयोजित की जा रही तिरंगा यात्राओं की श्रृंखला आज संपन्न हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में सोलन में आज तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, राज्य प्रभारी श्रीकांत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
राज्य में करीब 400 तिरंगा यात्राएं निकाली जा चुकी हैं, जिनमें जिला स्तर पर पांच बड़ी रैलियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मंडल स्तर पर 171 और जिला परिषद स्तर पर 94 रैलियां निकाली गईं, जिनका उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता का सम्मान करना था।