हिमाचल प्रदेश में मानसून की तेज बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घण्टों के दौरान राज्य में सबसे अधिक 110 मिलीमीटर बारिश हमीरपुर जिले के अघ्घर में दर्ज़ की गई। इस बीच मंडी और चंबा जिलों में बादल फटने की घटनाएं भी सामने आईं हैं, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज बारिश और अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है। तेज बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Site Admin | जुलाई 6, 2025 9:11 अपराह्न
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 110 मिमी बारिश हमीरपुर जिले के अघ्घर में दर्ज की गई
