मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 8:55 अपराह्न | paragliding

printer

हिमाचल प्रदेश में कांगडा जिले के बीड-बिलिंग में आयोजित विश्‍व पैराग्‍लाइडिंग प्रतियोगिता संपन्‍न

हिमाचल प्रदेश में कांगडा जिले के बीड-बिलिंग में आयोजित विश्‍व पैराग्‍लाइडिंग प्रतियोगिता आज संपन्‍न हो गई। आठ दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अमरीका के ऑस्टिन कॉक्‍स पहले स्‍थान पर रहे। भारत के रंजीत सिंह ने दूसरा और पोलैंड के डोमिनिक कपिका ने तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। समापन समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने प्रतिभागियों को सम्‍मानित किया। उन्‍होंने कहा कि बीर-बिलिंग में पैराग्‍लाइडिंग विश्‍व कप का आयोजन होना हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान