उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे। वे हेलीकॉप्टर से शिमला के अन्नाडेल हेलीपैड पर उतरे, जहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
कल उपराष्ट्रपति सोलन जिले के नौनी में डॉक्टर वाई.एस. परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं और संकाय सदस्यों से बातचीत करेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।