इस्राइली सेना ने आज घोषणा की कि लेबनान की राजधानी बेरूत में एक हवाई हमले में सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्ला सहित 20 से अधिक सदस्य मारे गये हैं।
इस्राइली सेना हिजबुल्ला नेतृत्व को लगातार निशाना बना रही है जिसका अंतरराष्ट्रीय संबंधों और क्षेत्रीय स्थिरता पर गहरा असर पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय घटनाक्रम पर नजर रख रहा है जबकि हिजबुल्ला, ईरान और अन्य पक्षों की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका बनी हुई है।