केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि हिंदी भाषा हम सभी को एकजुट करती है और एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने चेन्नई में दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के 83वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह सभा महात्मा गांधी की प्रेरणा से काम करती है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने आठ सौ विद्यार्थियों को प्रवीण और विशारद की उपाधियां प्रदान कीं। उन्होंने परीक्षा में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी दिए। इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने तमिल भाषा के विकास के लिए काम करने वाले सी० सुब्रहमण्यम को भी सम्मानित किया। उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड भाषाओं में योगदान करने वाले विद्वानों को भी पुरस्कार दिये।
Site Admin | दिसम्बर 7, 2024 5:21 अपराह्न
हिंदी भाषा हम सभी को एकजुट करती है- सर्बानंद सोनोवाल
