हांगकांग में भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम का सामना आज शाम एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप सी मैच में हांगकांग से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढे पांच बजे से शुरू होगा।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष टीम 2027 में सऊदी अरब में होने वाले प्रतिष्ठित एएफसी एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करेगी।
यह दोनों टीमें इससे पहले 2009 में एक दोस्ताना मैच में आमने-सामने आई थीं। सुनील छेत्री भारतीय टीम के एकमात्र वर्तमान खिलाडी हैं जो पहले हांगकांग में ब्लू टाइगर्स के लिए खेल चुके हैं।