अक्टूबर 5, 2024 5:20 अपराह्न | Haryana

printer

हरियाणा में 90 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक ही चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है

 

    हरियाणा में 90 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक ही चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक मतदान 49 दशमलव 13 प्रतिशत दर्ज हुआ है। मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ है और यह शाम छह बजे समाप्‍त होगा। दो करोड तीन लाख से अधिक मतदाता एक हजार 31 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे। राज्‍य में कुल 20 हजार 632 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। हरियाणा के मुख्‍य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और निर्बाध मतदान कराने के लिए वेबकास्टिंग के साथ सभी मतदान केन्‍द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्‍त प्रबंध किए गए हैं।

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से बडी संख्‍या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्‍सव का हिस्‍सा बनने का आग्रह किया। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं दी हैं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….