हरियाणा में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि ये मतदान केंद्र सभी 22 जिलों के मुख्यालय में स्थापित किए गए हैं।
कालका और पंचकुला सीटों के लिए डाले गए वोटों की गणना पंचकुला में बनाए गए मतगणना केंद्रों में तथा नारायणगढ़, अंबाला छावनी, अंबाला शहर और मुलाना सीट के लिए पड़े मतों की गणना अंबाला में बने चार मतगणना केंद्रों में होगी। यमुनानगर जिले की चार सीटों के लिए डाले गए वोटों की गिनती यमुनानगर मतगणना केंद्रों पर होगी। इसी तरह प्रत्येक जिला मुख्यालय में, उस जिले की विधानसभा सीटों के लिए बने मतगणना केंद्रों पर विधानसभा क्षेत्र के अनुसार मतों की गणना की जाएगी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि सभी स्ट्रांग रूम सी सी टी वी की निगरानी में हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को तीन घेरे की सुरक्षा में रखा गया है। हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बल स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि कल मतदान के बाद ई वी एम और वी वी पैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया और स्ट्रांग रूम सील कर दिए गए थे।