हरियाणा में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी होने के साथ ही विद्रोह शुरू हो गया है। कांग्रेस के नेता राजेश जून ने टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और बहादुरगढ विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा अपने समर्थकों के साथ एक बैठक में की। श्री राजेश जून ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने वायदा करने के बावजूद टिकट नहीं देकर उनके साथ धोखा किया है।
कांग्रेस नेता रामकिशन फौजी ने अपना टिकट कटने की आशंका को देखते हुए कल, आठ सितम्बर को दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी है। श्री रामकिशन फौजी भिवानी जिले की बवानी खेडा विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने आज पार्टी कार्यकर्ता की पंचायत आयोजित की। बवानी खेडा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे दिल्ली जाएंगे और पार्टी नेतृत्व के सामने श्री रामकिशन फौजी को टिकट देने की मांग करेंगे। श्री रामकिशन फौजी ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया से पता लगा है कि बवानी खेडा विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप नरवाल को टिकट दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह बाहरी उम्मीदवार है।