हरियाणा में करनाल और पंचकूला के बुद्धिजीवियों और मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। करनाल में मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा हज कमेटी के पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर खुर्शीद आलम ने कहा कि वक्फ बिल से सिर्फ उन लोगों को परेशानी हो रही है जो खुद वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा किए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बिल से वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और प्रबंधन बेहतर होगा। समाजसेवी ममनून खान ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि संशोधन के बाद वक्फ के काम में पारदर्शिता आएगी।
पंचकूला स्थित हरियाणा उर्दू अकादमी के पूर्व निदेशक और साहित्यकार शम्स तबरेज़ी ने भी इस बिल का समर्थन किया है।