हरियाणा में आज नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन तीन सौ 25 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि अब तक कुल पांच सौ 48 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
आज नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा रणदीप सिंह सुरजेवाला, विग्नेश फोगाट और भाजपा उम्मीदवार तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री अनिल विज और हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल शामिल हैं।
नामांकन पत्र दाखिल करने का कल आखिरी दिन है। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को की जाएगी। 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।