हरियाणा पुलिस ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की फर्जी वेबसाइट के जरिए नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को निशाना बनाने वाले साइबर अपराध रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गृह विभाग की अपर मुख्य सचिव, डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि इस घोटाले के मास्टरमाइंड को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है, जिसने फर्जी पोर्टल बनाया और उसे संचालित किया। फिलहाल कुल छह आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि साइट को थर्ड-पार्टी डोमेन पर होस्ट किया गया था और पंजीकरण शुल्क के नाम पर क्यूआर कोड के जरिए पैसे वसूले जा रहे थे। उन्होंने कहा कि फर्जी वेबसाइट को तुरंत गूगल से हटा दिया गया और क्यूआर कोड को भी निष्क्रिय कर दिया गया ताकि उम्मीदवारों का आगे शोषण न हो।