हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दो सौ 88 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने रेवाड़ी में नवनिर्मित जेल का भी उद्घाटन किया।
रेवाड़ी के राव तुला राम स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार रेवाड़ी का विकास दोगुनी नहीं बल्कि तिगुनी गति से करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी नीति, नीयत और नेतृत्व स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि पार्टी के घोषणा पत्र में दो सौ 17 वादे किए गए थे, जिनमें से 28 वादे पूरे हो चुके हैं और 90 इस साल पूरे हो जाएंगे। रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, सहकारिता और जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा तथा तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ भी शामिल हुए।