अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के तहत हरिद्वार के पौराणिक सतीकुंड में विशिष्ट आयोजन के माध्यम से “योग पार्क” की स्थापना की गई। स्वच्छता से आरंभ, योग साधना से आत्मशुद्धि और पौधरोपड़ से प्रकृति के प्रति कर्तव्यबोध का संकल्प लेकर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। योगाभ्यास के बाद पौधरोपण कर प्रकृति के प्रति समर्पण को भी दर्शाया गया।
इस आयोजन में 140 लोगों ने भाग लिया और प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश और डॉ. नवीन दास ने कहा कि योग शरीर, मन और समाज के समुचित संतुलन का साधन है।
राष्ट्रीय आयुष मिशन हरिद्वार के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने योग पार्क के उद्देश्यों, इसकी वैज्ञानिकता और सामाजिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है।