सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हरित राजमार्ग नीति 2015 के अनुसार, सभी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना क्षेत्र में पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर 62 हजार किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में पौधारोपण हो चुका है।
श्री गडकरी ने आज लोकसभा में कहा कि हरित राजमार्ग नीति से पौधारोपण, नर्सरी विकास, रखरखाव और संबंधित गतिविधियों से पर्याप्त संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इन अवसरों से मुख्य रूप से ग्रामीण समुदायों को लाभ होगा। इसमें स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशनों से जुड़ी महिलाएं और कमजोर समूह शामिल हैं।