हमास कुछ फलस्तीनी कैदियों के बदले 10 जीवित और 18 मृत इजरायली बंधकों को रिहा करने को तैयार हो गया है। हालांकि, हमास ने युद्धविराम को स्थायी बनाने, गाजा से इजरायली सेना की पूर्ण वापसी और इस क्षेत्र में निरंतर सहायता उपलब्ध कराने की मांग भी की है। अमरीका ने हमास की इन मांगों को नामंज़ूर कर दिया है।
हमास को अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के पश्चिम एशिया दूत स्टीव विटकॉफ ने युद्धविराम प्रस्ताव दिया था। युद्धविराम प्रस्ताव में एक हजार 236 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और 180 फलस्तीनियों के शव सौंपा जाना शामिल हैं। प्रस्ताव में, संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों के माध्यम से गाजा में मानवीय सहायता भेजने की योजना भी शामिल की गई है।