सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल की अध्यक्षता में राजपुर रोड स्थित वन विभाग के मंथन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात कही।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि सड़कें चौड़ी हो रही हैं, एक शहर से दूसरे शहर की दूरियां कम हो रही हैं, लेकिन इन सबके बीच सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार का लक्ष्य दुर्घटनाओं को शून्य या न्यूनतम करना है, जिसके लिए जन जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि एनजीओ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब और सभी स्वैच्छिक सहायता समूहों की मदद से सड़क सुरक्षा के प्रति जनता में जागरूकता लाई जाए। श्री बंसल ने छात्रों को यातायात नियंत्रण करने के तरीके सिखाने के लिए स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने पर जोर दिया।
Site Admin | मई 29, 2025 10:42 पूर्वाह्न
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के दिए निर्देशः राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल
