अमरीकी कंपनी स्पेस-एक्स ने आज सुबह दक्षिणी टेक्सास में बोका चिका बीच के पास स्थित प्रक्षेपण केंद्र से अपने स्टारशिप सुपर हैवी रॉकेट को नौवीं परीक्षण उड़ान के लिए सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। इस नौवें मानवरहित परीक्षण प्रक्षेपण में रॉकेट की उड़ान पिछले दो प्रयासों और नाकामी की तुलना में अधिक दूर तक हुई। यह बहुप्रतीक्षित प्रक्षेपण भारतीय समयानुसार आज सुबह पांच बजे हुआ। स्पेस-एक्स के अंतरिक्ष मिशन में यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इसका इस्तेमाल मानव को चंद्रमा और मंगल ग्रह तक ले जाने की क्षमता के साथ दोबारा उपयोग किए जाने लायक रॉकेट प्रणाली विकसित करने के लिए होगा।
यह रॉकेट मैक्सिको की खाड़ी में नियंत्रित तरीके से गिराया गया। इसकी उड़ान में सिस्टम को फिर से उपयोग किए जाने और इसकी मजबूती को परखने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयोग भी शामिल थे।