टेनिस में स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने कल रात पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में इटली के विश्व नंबर एक जैनिक सिनर को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया है। फाइनल मैच में दो सेट से पिछड़ने और तीन चैंपियनशिप पॉइंट बचाने के बाद मौजूदा चैंपियन अल्काराज़ संघर्ष कर रहे थे। लेकिन अल्काराज़ ने ग्रैंड स्लैम इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल में से एक में 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 7-6 से शानदार जीत दर्ज की।
इसके साथ ही अल्काराज़ ने न केवल अपना दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता बल्कि पांच प्रमुख फाइनल में अपराजित रहते हुए पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब भी हासिल किया है।
इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त इटली की जोड़ी सारा ईरानी और जैस्मीन पाओलिनी ने महिला डबल्स का खिताब जीता। इस जोड़ी ने फाइनल में कजाकिस्तान की अन्ना डेनिलिना और सर्बिया की अलेक्जेंड्रा क्रुनिक की जोड़ी को 6-4, 2-6, 6-1 से हराकर खिताब जीता।