केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय-डीटीयू में सेमीकंडक्टर और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के लिए विनोद धाम उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के युवाओं के पास स्टार्टअप करने के लिए अनेक अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं के पास तकनीक, मेंटोरशिप, फंडिंग और वैश्विक बाजार मौजूद है।
श्री वैष्णव ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता-एआई के एलएलएम आवेदनों का मूल्यांकन अपने अंतिम चरण में है। अगले कुछ हफ्तों में मंत्रालय शुरूआती एलएलएम मॉडल टीमों को पुरस्कृत करेगी जिन्हें एआई मिशन के तहत अनुदान मिलना शुरू हो जाएगा।
विनोद धाम उत्कृष्टता केंद्र का उद्देश्य सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी और इंटिग्रेटेड सर्किट विनिर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। इस केंद्र का उद्देश्य उभरते कौशल अंतराल को संबोधित करके और शैक्षिक कार्यक्रमों को सेमीकंडक्टर उद्योग की मांगों के साथ जोड़कर सरकार के भारत सेमीकंडक्टर मिशन को मजबूत करना है।