सेना के सम्मान में दिल्ली के पर्यटन विभाग ने आईएनए स्थित दिल्ली हाट में एक विशेष स्टॉल स्थापित किया है। जहां ऑपरेशन सिन्दूर और सेना के पराक्रम की सफलता को समर्पित सिन्दूर रखा गया है। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने आज इस विशेष स्टॉल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतंकवाद के खात्मे के लिए देश की एकजुटता और सेना के पराक्रम के संकल्प को दोहराया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली हाट न केवल राजधानी का सांस्कृतिक केंद्र है, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का प्रिय स्थल भी है। श्री मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर को समर्पित यह विशेष स्टॉल सेना की वीरता और त्याग को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है, जो देशवासियों और विदेशी पर्यटकों को भारतीय सेना के अद्भुत साहस और शौर्य की याद दिलाएगा। उन्होंने बताया कि इस पहल के अंतर्गत दिल्ली के अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। दिल्ली हाट में स्थापित किया गया यह विशेष स्टॉल अगले 15 दिनों तक जारी रहेगा।